हरियाणा के इस जिले में बनेगा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, अन्तर्राष्ट्रीय व IPL मैचों की होगी मेजबानी

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 09:18 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा के झज्जर जिले के गांव लोहट में राज्य का सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। 222.20 करोड़ रुपए की लागत वाले इस स्टेडियम का निर्माण हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को सौंपा है।

इसका निर्माण कार्य 24 महीनों में पूरा होना है और स्टेडियम की चारदीवारी का काम शुरू हो गया है। नए स्टेडियम में 50 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता होगी। इसमें 11 क्रिकेट पिच, 2 अभ्यास मैदान, क्रिकेट एकेडमी, हॉस्टल, पार्किंग, स्पोर्ट्स क्लब और जिम जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं होंगी। रात के मैचों के लिए फ्लड लाइट, स्विमिंग पूल, सोना बाथ, ड्रेसिंग रूम और 30 कॉर्पोरेट बॉक्स बनाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static