सोनीपत में चलती बाइक बनी आग का गोला, युवक ने कूद कर बचाई जान

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 06:11 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः सोनीपत में चलती बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक सवार से कूद कर अपनी जान बचाई है। राहगीरों ने बाइक में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। हालांकि बाइक में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार सोनीपत के थरिया गांव का रहने वाले युवक आरिफ सोमवार को गोहाना रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गली में घुसा तो इसी दौरान उसकी बाइक में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही मिनट में बाइक आग का गोला बन गई। जान बचाने के लिए बाइक सवार युवक कूद गया। राहगीरों ने बाइक में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। 

बाइक में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक में अचानक आग लग गई और कुछ ही पलों में आग की लपटों ने बाइक को अपने आगोश में ले लिया। हालांकि बाइक सवार ने कूदकर अपनी जान बचा ली।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static