पेट्रोल पंप पर बाइक में लगी आग, चालक और पंप स्टाफ की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 09:04 PM (IST)

पेट्रोल डलवाने के बाद बाइक स्टार्ट करते ही लगी
जानकारी के अनुसार पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित सावन रूहानी फिलिंग स्टेशन पर स्टाफ की सूझबूझ व सावधानी से आगजनी का बहुत बड़ा हादसा टल गया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बाइक चालक ने मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के बाद जैसे ही बाइक स्टार्ट की तभी अचानक से उसकी बाइक में आग लग गई। आग लगने के बावजूद भी व्यक्ति बाइक को घसीटते हुए पेट्रोल के बूथ से थोडा दूर ले गया, ताकि मोटरसाइकिल की आग पेट्रोल तक ना पहुंच जाए। इतनी ही देर में पंप स्टाफ के एक सदस्य अग्निशामक लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाया। पेट्रोल पंप पर तैनात स्टाफ की जागरूकता और बाइक चालक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)