बाइक का कटा 20 हजार चालान, न थी आरसी और न ही था ड्राइविंग लाइसेंस

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 05:40 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी)-  नई मोटर व्हीकल एक्ट के बाद भी यातायात नियमों की पालना करने में लोग कतरा रहे हैं और नियमों को ताक पर रखकर बाइक चला रहे हैं। ताजा मामला सोनीपत के सुभाष चौक से सामने आया है जहां पर एक बुलेट बाइक का 20 हजार500 का चालान काटा है। आपको बता दें कि बुलेट बाइक सवार युवक के पास कागजात नहीं मिले वहीं बाइक बुलेट बाइक से पटाके छोड़ रहा था। 

बुलेट बाइक पर सवार युवक के पास गाड़ी की आरसी तक नहीं थी और ना ही उसके पास कोई ड्राइविंग लाइसेंस था वही बुलेट बाइक का साइलेंसर चेंज करवा रखा था और पटाखे छोड़ रहा था जिसके बाद पुलिस ने इसका 20,500 का चालान किया है।

ट्रैफिक एसआई रामनारायण ने बताया कि बुलेट बाइक रुकवाया गया था उसके पास आरसी नहीं मिली और ना ही कोई ड्राइविंग लाइसेंस था वही बाइक से पटाखे छोड़ रहा था। भाई को इंपाउंड कर लिया गया है वहीं उसका  20,500 का चालान किया गया है। वही बुलेट बाइक सवारों से  कहा गया कि यह सख्ती ऐसे ही जारी रहेगी वह अपने कागजात साथ रखें वरना ऐसे ही चालान पुलिस द्वारा काटे जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static