तालाब से मिली बाइक, मामले की जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 11:48 AM (IST)

साहा : साहा लिंक रोड पर स्थित एक तलाब से एक मोटरसाइकिल मिली, जिसके दोनों रिम गायब थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार तालाब से स्थानीय किसान पानी निकाल रहे थे। जैसे ही किसान पानी निकालने के लिए तालाब में घुसा तो उसने देखा की तालाब में एक मोटरसाइकिल गिरा पड़ा है जिसकी शिकाय़त किसान ने उसी समय साहा थाने में दी।

साहा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई औऱ मोटरसाइकिल को तलाब से निकाला। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने मोटरसाइकिल को चुराकर और उसके दोनों पहिए निकालकर मोटरसाइकिल को तलाब में फैंका दिया है। साहा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज तक छानबीन शुरु कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static