बाइक सवार युवक की गुस्ताखी, मदरसे में घुसकर टीचरों से की बदसलूकी...फेंक दी किताबें

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 02:37 PM (IST)

पानीपत: पानीपत के एक मदरसे में एक अज्ञात युवक ने घुसकर टीचरों के साथ बदसलूकी की और मदरसे में रखी किताबों को फेंक दिया। युवक बाइक पर सवार होकर आया था जिसका नंबर टीचरों ने नोट कर पुलिस को दिया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बाइक नंबर के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

घटना के बाद टीचरों ने किला थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत दी है। शिकायत में बताया गया कि एक युवक अचानक मदरसे में घुस आया और आते ही  टीचरों के साथ बदसलूकी शुरू क दी और किताबों को उठाकर फेंका। मदरसे के टीचरों ने बताया कि युवक एचआर06 बीजी 0872 नंबर की बाइक पर सवार होकर आया था। मदरसे में घुसकर वह गाली-गलौज करते हुए लगातार धमकियां देने लगा।

टीचरों द्वारा रोकने पर युवक और ज्यादा आक्रामक हो गया तथा मदरसे में रखी किताबों को उठाकर फेंकना शुरू कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

घटना के दौरान मौजूद कर्मचारियों ने बाइक नंबर नोट कर लिया और तुरंत पुलिस को सूचित किया। किला थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में शिकायत मिल चुकी है और बाइक नंबर के आधार पर युवक की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static