बाइक का संतुलन बिगडऩे से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 11:30 AM (IST)

रतिया (झंडई) : गांव महमड़ा के पास बाइक का संतुलन बिगडऩे से बाइक सवार बादलगढ़ निवासी प्रगट सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उपचाराधीन ने बताया कि कल सायं जब वह गांव महमड़ा से अपने गांव की तरफ जा रहा था तो रास्ते में ही उसके बाइक के आगे एकाएक कुत्ता आ गया, जिसके चलते उसके बाइक का संतुलन बिगड़ गया।

बताया जाता है कि बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वह असंतुलित होकर वृक्षों से जा टकराया। इस दुर्घटना में न केवल बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, बल्कि बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने ही तत्परता दिखाते हुए उपरोक्त घायल को उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static