बिना मास्क व हेलमेट लगाए बाइक सवार को रोका तो उसने कर दी पुलिसकर्मी की धुनाई

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 11:08 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : पुलिसकर्मी ने जब बिना मास्क एवं हेलमेट पहने बाइक सवार को रोककर उससे बाइक के दस्तावेज व लाइसेंस मांगा तो वह आगबबूला हो गया। आक्रोशित युवक ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी की धुनाई कर दी। हालांकि बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। असल में बस स्टैंड के समीप एएसआई लीलाराम व सिपाही रामनिवास वाहनों की चैकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान बाइक सवार रोहित कुमार निवासी सिहाली जिला अलवर वहां से बिना मास्क व हेलमेट निकल रहा था। पुलिस ने उसे रोककर मास्क नहीं लगाने एवं हेलमेट नहीं पहनने का कारण पूछते हुए उससे कागजात मांगे। इस पर आक्रोशित रोहित ने एएसआई की कॉलर पकडक़र उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही बाइक लेकर भागने का भी प्रयास किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static