बाइक सवार युवक महिला से मोबाइल छीन हुआ फरार, पीड़िता बोली- 3 दिन पहले चुराई थी गाड़ी
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 12:29 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले के गांव घीड़ में घर के बाहर खड़ी महिला से फोन छीनने का मामला सामने आया है। यह आरोप महिला ने गांव मोहदिनपुर के रहने वाले युवक पर लगाया है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता महिला पूनम ने पुलिस को बताया कि बीती रात करीब 9 बजे वह अपने घर के बाहर खड़े होकर फोन पर बात कर रही थी। इतनी देर में एक लड़का बाइक पर सवार होकर आया और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गया। इस दौरान पूनम ने बाइक का नंबर नोट कर लिया। जब नंबर पता किया गया तो बाइक मोहदिनपुर गांव के लड़के मोहन लाल के नाम से निकली। बाद में मौके पर ही मोहदिनपुर गांव के सरपंच को भी बुलाया गया, लेकिन आरोपी अपने घर से भाग गया था। महिला ने आरोपी पर तीन दिन पहले गली में खड़ी टाटा एस गाड़ी चोरी करने के आरोप भी लगाए। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)