पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर, नशे की लत को पूरा करने के लिए देता था वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 12:21 PM (IST)

पानीपत : जिले में सीआईए पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान खालिद पुत्र आरिफ के रुप में हुई है। आरोपी के कब्जे से तीन बाइक व साइकिल बरामद हुई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है। उसकी लत को पूरा करने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सोमवार शाम टीम गश्त के दौरान सनौली रोड पर मौजदू थी। सूचना मिली थी कि बलजीत नगर नाका के पास बाइक सवार संदिग्ध आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)