किसान आंदोलन को बिनैन खाप ने दिया समर्थन, बोले- नए कृषि कानूनों को वापिस ले सरकार

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 05:06 PM (IST)

नरवाना(गुलशन): तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन सरकार के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। किसानों के आंदोलन को हरियाणा की खापो का खुल कर समर्थन करना दस्तूर जारी है । आज  बिनैन खाप के पदाधिकारी का दल टिकरी बॉर्डर पर पहुँच कर समर्थन देने के लिए नरवाना से रवाना हुए।  बिनैन खाप ने किसानों के समर्थन देने की बात कही और तीनों कृषि कानूनों को वापिस करने की मांग भी की। किसानों ने कहा कि 2024 तक राशन पानी लेकर चल रहे है , कानून रदद् करवा कर ही वापिस लौटेंगे। 

बिनैन खाप  के प्रधान  ने कहा कि  किसानों के आंदोलन को समर्थन देने का फैसला लिया है इसी फैसले के सभी हरियाणा की खापों ने एक मत से किसानों के समर्थन का फैसला लिया है। हमारी मांग यही जो किसानों की है। सरकार इन नए कृषि कानूनों को वापिस ले। जब तक सरकार किसानों की मांग नही मानती है तबतक हमारा समर्थन किसानों के साथ है। रघुवीर नैन ने कहा कि यह जो केंद्र सरकार ने तीन काले  कानून पास किया है इनके विरोध में बिनेनं खाप आज टिकरी बॉर्डर पर पहुंचेगा। इससे पहले भी सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली जा चुकी है।  हम एसपी का लिखित में कानून दिया जाए। मंडी व्यवस्था जारी रहेगी।यदि कोई प्राइवेट कंपनी एमएसपी से कम रेट पर खरीदेगी तो उसको दंड का प्रावधान हो यह हमारी मांगे हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static