अभिनंदन समारोह में भीड़ देखकर तिलमिलाए केंद्रीय मंत्री

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 04:38 PM (IST)

पलवल(गुरुदत्ता गर्ग):आज पलवल के पृथला गांव में केंद्रीय इस्पात मंत्री बिरेंदर सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया। उनके स्वागत कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ी। वहीं लोगों के उत्साह ने मंच पर मची आपा धापी को देख कर मंत्री जी ने हाथ में माइक लेकर कुछ ऐसा बोल गए शायद किसी ने सुना नहीं होगा। 
PunjabKesari
केंद्रीय मंत्री ने गुस्से में कहा कि पहले तो तुम सब मंच से उतरो, नहीं तो मैं वहां सामने जाकर बैठ जाता हूं। उसके बाद भी काफी देर मंच पर अव्यवस्था बनी रही। हालांकि उससे पहले बार-बार मंच से नीचे उतरने की अपीलें की जा रही थी। पुलिस भी लोगों को मंच से नीचे उतारने के काम में लगाई गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static