''SYL के पानी को लेकर भाजपा है प्रतिबद्ध'', मंत्री कृष्ण पंवार ने दिया बयान
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 04:54 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादूरगढ़ पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि भाजपा एसवाईएल का पानी लाने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा सरकार ने एसवाईएल का पानी लाने के लिए सबसे ज्यादा काम किया है। कैबिनेट मंत्री पंवार बहादुरगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप मैं बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एसवाईएल का पानी लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भाजपा सरकार ने हरियाणा की हिस्से का पानी पंजाब से लाने के लिए सबसे ज्यादा काम किया है।
पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने बहादुरगढ़ के एच एल सिटी में स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकेडमी में आयोजित राज्य स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को पदक पहना कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति बहुत बेहतर है लेकिन खिलाड़ियों के हक में उन्होंने प्रदेश की खेल नीति का रिव्यू करने की बात कही। कृष्ण लाल पवार का कहना है कि देश की नई स्पोर्ट्स नीति खिलाड़ियों के लिए काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी देश में खूब नाम रोशन कर रहे हैं।
तैराकों के लिए 11 लाख की घोषणा
कृष्ण लाल पवार का कहना है कि हरियाणा कि नायब सैनी सरकार खिलाड़ियों के कल्याण के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने कृष्ण लाल पवार का स्वागत किया। वहीं कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ने बहादुरगढ़ के तैराकों के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)