बड़ी खबर : नूंह हिंसा मामले में आरोपी बिट्टू बजरंगी को भेजा गया जेल, पुलिस के साथ बदसलूकी करने का है आरोप

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 03:53 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहानिया) : नूंह हिंसा में आरोपी बिट्टू बजरंगी को आज एक दिन की रिमांड के बाद अंजलि जैन एसीजीएम की कोर्ट में पेश किया गया। अंजलि जैन की कोर्ट ने बिट्टू बजरंगी को 14 दिन न्यायिक हिरासत में लेते हुए फरीदाबाद नीमका जेल भेज दिया है। बिट्टू बजरंगी के वकील सोमदत शर्मा ने कहा कि बिट्टू बजरंगी की जान को खतरा है। जिसको लेकर वकील ने बजरंगी को नूंह की सालंबा जेल की बजाय फरीदाबाद की नीमका जेल भेजने की अपील की थी। जज ने मामले के गंभीरता को देखते हुए आरोपी बिट्टू बजरंगी को नीमका जेल भेजने के आदेश कर दिए।

PunjabKesari

बता दें कि आरोपी बिट्टू ने 31 जुलाई को नलेश्वर शिव मंदिर में एएसपी उषा कुंडू के सामने हथियार लहराए थे। जब उषा कुंडू द्वारा हथियारों को छीन लिया गया तो उन्होंने अधिकारी की गाड़ी के आगे विरोध प्रदर्शन किया था। इसी मामले पर एएसपी उषा कुंडू की शिकायत पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। नूंह सदर थाने में मुकदमा नंबर 413 दर्ज कर लिया था। नूंह के थाना सदर में बिट्टू बजरंगी पर आईपीसी की 148,149,332,353,186,395,397,506,25,54,59 की धाराएं लगाई गई हैं। आज एकबार फिर बिट्टू बजरंगी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लेते हुए फरीदाबाद की नीमका जेल भेज दिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static