गोहाना: युवक के अपहरण मामले में 4 आरोपी अरेस्ट, अगवा कर मांगी थी फिरौती, पुलिस ने कार्रवाई कर...

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 04:15 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के गांव कासंडा निवासी युवक विकास के अपहरण का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, देर शाम कुछ युवकों ने उसे खानपुर रोड पर स्थित गांव खानपुर के पास से अगवा कर लिया और फिरौती की मांग की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक को सुरक्षित छुड़वा लिया और मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दो गाड़ियां भी बरामद की गई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना का पूरा विवरण

गोहाना के एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि 9 जुलाई की शाम पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली कि गांव कासंडा निवासी विकास का अपहरण हो गया है। इसके बाद विकास के भाई आकाश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। आकाश ने बताया कि वह और उसका भाई विकास मोटरसाइकिल से खेत से अपने गांव लौट रहे थे। मोटरसाइकिल विकास चला रहा था। जब वे गांव कासंडा से 300-400 मीटर पहले पहुंचे, तो दो गाड़ियां और एक मोटरसाइकिल उनके सामने आकर रुकीं। आरोपियों ने जबरदस्ती विकास को एक गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक, बिरजु और अजय — तीनों निवासी गांव खानपुर कलां, तथा संदीप उर्फ भेड़ू निवासी भैंसवाल कलां के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से दो गाड़ियां भी जब्त की हैं।

पुरानी रंजिश बनी वजह

प्राथमिक जांच में पता चला है कि विकास और आरोपियों के बीच करीब डेढ़ महीने पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें गाली-गलौच भी हुई थी। इसी रंजिश के चलते विकास का अपहरण किया गया और उसके भाई से फिरौती की मांग की गई। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी रकम की मांग की गई थी।

एक आरोपी फरार, जल्द होगी गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार, इस घटना में पांच युवक शामिल थे। इनमें से एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया, जिसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static