नप चुनाव के लिए गोहोना में बीजेपी और आप के चेयरमैन पद के उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 05:36 PM (IST)

लोक कलाकार अनु कादयान की मौजूदगी में आप उम्मीदवार ने भरा नामांकन
गोहाना से चेयरमैन पद के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अशोक जैन ने अपना नामांकन दाखिल किया है। अशोक जैन का नामांकन भरवाने के लिए लोक कलाकार अनु कादयान व पार्टी के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता सतीश देशवाल भी मौजूद रहे। नामांकन पत्र भरने के बाद अशोक जैन ने पार्टी की जीत का दावा किया।
भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
बीजेपी की ओर से चेयरमैन पद के लिए रजनी विरमानी ने भी आज अपना नामांकन भरा है। रजनी विरमानी के नामांकन भरने के सोनीपत के लोक सभा सांसद रमेश कौशिक और बीजेपी पार्टी के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विकास कार्यों से प्रेरणा लेकर गोहाना में निरंतर विकास किया जा रहा है। बीजेपी प्रत्याशी रजनी विरमानी भी परिषद के चेयरमैन का चुनाव जीतकर गोहाना नगर परिषद में विकास कार्यों को इसी प्रकार चालू रखेंगी। वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए कौशिक ने कहा कि हमारा मुकाबला किसी से नहीं है। देश और हरियाणा में कांग्रेस बची ही कहां है। वे अपने विधायकों को छिपाते फिर रहे है। रजनी विरमानी ने एक बार फिर उन्हें पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया ।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च)