बरोदा में BJP का उम्मीदवार सबसे मजबूत, कृषि कानूूनों को लेकर पंजाब सरकार फैला रही भ्रम: धनखड़

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 03:31 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): बरोदा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने कल जो विधानसभ में बिल से पास किए है उससे किसानों को परेशानी होगी।  कृषि कानूूनों को लेकर पंजाब सरकार भ्रम फैला रही है। धनखड़ ने कहा कि तीनों कानून किसानों के हित में है और किसानों की फसल तय किए एमएससी पर ही बिक रही है। सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि काग्रेस ने किसानों में डर पैदा किया। उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में बीजेपी ही जीतेगी। बरोदा में बीजेपी का उम्मीदवार सबसे मजबूत। भाजपा ने खिलाड़ियों को हमेशा आगे बढ़ाया और हमेशा मौका दिया है। उन्होंने दावा किया एक योग्य खिलाड़ी ही विधानसभा पहुंचेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static