भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 8 को, हरियाणा पर भी मंथन संभव

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 01:17 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी):  हरियाणा में लोकसभा की दस सीटों के लिए सत्तारूढ़ भाजपा ने तैयारियां तेज की हुई हैं। सभी लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी कार्यालय खोलने के बाद अब पार्टी ने इनके अंतर्गत आने वाले सभी नब्बे विधानसभा क्षेत्रों में भी लोकसभा चुनावों के लिए चुनावी कार्यालय खेल दिए हैं। स्टेट इलेक्शन कमेटी की ओर से दसों सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों के पैनल तैयार करके केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जा चुके हैं।

भाजपा की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक 8 को नई दिल्ली में होगी। इस बैठक में विभिन्न राज्यों में लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर फैसला होगा। पिछले दिनों पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी जैसे बड़े नाम हैं। हरियाणा को लेकर अभी तक केंद्रीय समिति ने चर्चा नहीं की है। माना जा रहा है कि बुधवार को होने वाली बैठक में हरियाणा पर भी चर्चा संभव है।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static