INLD ज्वाइन करने वाले BJP पार्षदों ने लिया यू टर्न, कहा- धोखे से ज्वाइन कराई पार्टी
punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 05:02 PM (IST)
पानीपत( सचिन शर्मा) : आगामी चुनावों की हलचल हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में अब साफ-साफ दिखाई देने लगी है। बुधवार को क ऐसा ही राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। जहां एक निजी होटल में बीजेपी छोड़कर इनेलो का दामन थामने वाले पार्षदों ने महज 24 घंटे के अंदर ही यु टर्न मार लिया। जिसके बाद आज एक प्रेस वार्ता कर तीनों पार्षदों ने इनेलो छोड़ने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें उन्हीं के 1 साथी वार्ड नंबर 4 से जिला परिषद पार्षद संदीप जागलान व उनके पिता इनेलो के जिला अध्यक्ष हेमराज जागलान ने धोखे से बहला-फुसलाकर अभय से मिलवाने के लिए बुलाया था, लेकिन उन्हें बिना बताए अभय चौटाला के हाथों इनेलो पार्टी का पटका पहनाकर इनेलो पार्टी में शामिल करवा दिया गया। जिसका उन्होंने प्रेस वार्ता खत्म होने के बाद विरोध भी किया।
पार्षदों ने बताया कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित हैं। बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार की नीतियों व उनके कार्यों से खुश हैं। इसलिए उन्होंने कभी बीजेपी को छोड़ने का फैसला नहीं किया और ना ही इनेलो से उनका कोई संबंध रहा है। उन्होंने कहा कि उन पर किसी भी बीजेपी नेता का कोई दबाव नहीं है उन्होंने खुद अपने स्तर पर प्रेस वार्ता कर कल की जॉइनिंग का खंडन किया है।
मामले में इनेलो नेताओं ने टेलीफोनिक बातचीत में कहा कि बीजेपी समर्थित चार पार्षदों ने इनेलो ज्वाइन करने के लिए कई दिन पहले कंफर्मेशन दी थी। अपनी डिटेल इनेलो के पास भेजी थी। उन्होंने बताया कि चारों पार्षद पहले ही इनेलो ज्वाइन कर चुके थे, आधिकारिक पुष्टि करने के लिए एक निजी होटल में अभय चौटाला द्वारा पटका पहनाकर इनको इनेलो में शामिल करवाया गया था।
वहीं पार्षदों ने इनेलो पार्टी में शामिल होने से पहले किसी भी प्रकार की किसी भी नेता के साथ मीटिंग करने के बारे में साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अभय चौटाला से भी पहली बार मिले हैं और ना उनकी किसी भी लोकल इनेलो नेता से इस बारे में कोई बातचीत हुई थी। पार्षदों का कहना है कि उन्हें अचानक ही धोखे से गुमराह करके बुलाया गया और आते ही इनेलो में शामिल करवा दिया गया। हालांकि प्रेस वार्ता में चौथे पार्षद रणदीप कभी नहीं पहुंचे, लेकिन उनकी तरफ से पार्षद पति संदीप ने बयान जारी करते हुए कहा कि रणदीप भी हमारे साथ हैं। उनकी गारंटी वह खुद लेते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)