केस वापस नहीं लिया तो घर में घुसकर पीटा
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 11:49 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): चैक बाउसिंग का केस वापस न लेना एक व्यक्ति व उसके परिवार को भारी पड़ गया। एक दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर युवक व उसके परिवार से मारपीट की। सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 126, 191(2), 193(1), 351(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में भोंडसी की रहने वाले शारदा देवी ने बताया कि उनके बेटे मुनींद्र ने सोहना कोर्ट में मदनलाल के बेटे रोहित के खिलाफ चैक बाउंसिंग का केस दायर किया हुआ है। इस केस को वापस लेने के लिए वह लगातार उन पर दबाव बना रहे हैं। जब मुनींद्र ने केस वापस नहीं लिया तो इस बात से वह गुस्सा हो गए और उन्होंने एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर उनके घर में घुसकर उन पर व परिवार पर हमला कर दिया। इस घटना में उन्हें चोटें लगी हैं।
भोंडसी थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर संजय राघव, धीरेन्द्र उर्फ अप्पू, हर्षित, यशपाल, सुमित, मदन सिंह, ललित, सुरेश, रीना पत्नी सुरेश, कमलेश, मीना पत्नी मदन सिंह, सुमित्रा पत्नी मदन लाल, सोनू उर्फ सोहनपाल, विनोदको नामदज करते हुए केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।