करनाल में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 11:19 AM (IST)
करनाल(केसी आर्या): सोमवार सायं करीब 6 बजे अपनी दुकान से स्कूटी पर सवार होकर बाजार में सामान लेने जा रहे भाजपा नेता तेजेन्द्र बग्गा की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या दी। गोली लगने बाद भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष वहीं गिर गए। भाजपा नेता को 2 गोलियां लगी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए कल्पना चावला मैडीकल कालेज ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमले के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे के बाद डी.एस.पी. बलजिन्द्र सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी मोहन लाल सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मृतक के परिजनों से बातचीत कर कार्रवाई शुरू की।
भाजपा नेता तेजेन्द्र बग्गा की गोल मार्कीट के पीछे ज्वैलरी की दुकान है। सोमवार की शाम वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर पास की मार्कीट में सामान लेने के लिए जा रहे थे। अचानक पीछा कर रहे 2 बाइक सवार मार्कीट में आ धमके और ताबड़-तोड़ फायर कर दिए। एफ.एस.एल. की टीम मौके पर बुलाई गई।