करनाल में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 11:19 AM (IST)

करनाल(केसी आर्या): सोमवार सायं करीब 6 बजे अपनी दुकान से स्कूटी पर सवार होकर बाजार में सामान लेने जा रहे भाजपा नेता तेजेन्द्र बग्गा की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या दी। गोली लगने बाद भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष वहीं गिर गए। भाजपा नेता को 2 गोलियां लगी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए कल्पना चावला मैडीकल कालेज ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
PunjabKesari
हमले के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे के बाद डी.एस.पी. बलजिन्द्र सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी मोहन लाल सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मृतक के परिजनों से बातचीत कर कार्रवाई शुरू की।
PunjabKesari
भाजपा नेता तेजेन्द्र बग्गा की गोल मार्कीट के पीछे ज्वैलरी की दुकान है। सोमवार की शाम वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर पास की मार्कीट में सामान लेने के लिए जा रहे थे। अचानक पीछा कर रहे 2 बाइक सवार मार्कीट में आ धमके और ताबड़-तोड़ फायर कर दिए। एफ.एस.एल. की टीम मौके पर बुलाई गई।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static