हुड्डा का भाजपा पर तंज, बोले भर्तियों में धांधली की आदत से बाज आने को तैयार नहीं BJP

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 11:49 AM (IST)

चंडीगढ़:  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी भर्तियों में घोटाले करने की आदत से बाज आने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि नई सरकार में भी उसने वही खेल शुरू कर दिया है जो लगातार भाजपा दो कार्यकाल से करती आ रही है।

नई धांधली पीजीटी अंग्रेजी की भर्ती में देखने को मिली है। क्योंकि पीजीटी अंग्रेजी की भर्ती के पेपर में 33 प्रश्न गलत होने के बावजूद सरकार ने उसका रिजल्ट घोषित कर दिया और दोबारा पेपर लेने से साफ इनकार कर दिया। इसके लिए हाईकोर्ट की तरफ से अब एचपीएससी को नोटिस भेजा गया है। इससे पहले एचएसएससी और एचपीएससी की धांधलियां उजागर होने पर हाईकोर्ट कई बार उनको फटकार और जुर्माना दोनों लगा चुकी है। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है और सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं। बीजेपी 2 लाख पक्की नौकरियां देने का वादा करके सत्ता में आई है। जबकि भर्तियों का कोई आता-पता नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static