भाजपा विधायक दल की बैठक में अगले दो महीने की रणनीति पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 09:47 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा मंगलवार को चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक ली गई। जिसमें आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सीएम की घोषणाओं की समीक्षा की गई, साथ ही अगले 2 महीने की पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की गई।

बैैैकठ के  मुद्दों की जानकारी देते हुए जेल व परिवहन मंत्री  कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि बैठक में जो पेंडिंग घोषणाएं हैं, उनकी सूची विधायकों को दी गई है, उनकी पेंडेंसी खत्म करने को लेकर निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे प्रदेश में यात्रा भी करेंगे, इसके अलावा आने वाले 2 महीनों के लिए अन्य कई प्रोग्राम सेट किए गए हैं।

कैबिनेट मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि विधायक दल की बैठक थी। यह हमारा हर महीने में कार्यक्रम होता है। आज पार्टी में चौधरी जाकिर हुसैन, परमिंदर ढुल शामिल हुए हैं, बलवान सिंह दौलतपुरिया पहले शामिल हो चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static