भाजपा मिशन-2019: किसानों को कर्ज मुक्त करने के लिए योजनाएं बना रही सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 10:56 PM (IST)

कैथल(जोगिंदर): भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में अपनी सकारात्मक छवि बनाए रखने के लिए मिशन-2019 के तहत शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठक कर रही है। आज इस बैठक के पूर्व पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं तथा सरकारों द्वारा किसानों को कर्जा माफी की बजाय कर्ज मुक्त करने हेतु योजनाएं बनाई जा रही हैं। भावांतर भरपाई योजना व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाएं किसानों के कल्याण के लिए क्रियांन्वित की जा रही हैं।

PunjabKesari, Subhash Barala, BJP Mission 2019

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं शुरु की हैं तथा सरकारों द्वारा किसानों के कल्याण हेतु अन्य योजनाओं पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों का कर्जा माफ करने की बजाय कर्जमुक्त करने का रास्ता अपनाया जा रहा है। गत दिनों फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी वृद्घि की गई है। प्रदेश में इसी कड़ी में भावांतर भरपाई योजना क्रियांवित की जा रही है, जिसके तहत आलू, प्याज, टमाटर व फूल गोभी सब्जियों के न्यूनतम मूल्य निर्धारित किए गए हैं। बाजार में उन मूल्यों से कम दर पर बिक्री होने पर सरकार द्वारा भाव में अंतर की भरपाई का प्रावधान है।

उन्होंने कहा इसके लिए किसान को अपनी फसल का पंजीकरण करवाना होगा। सरकार द्वारा पहली बार बाजरा फसल को भी भावांतर भरपाई योजना के तहत लाकर पंजीकरण करवाने वाले किसानों को 1950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भाव दिया गया है। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के तहत अपनी फसल का पंजीकरण करवाने वाले किसानों को योजना का पूरा लाभ मिलेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी फरवरी माह तक प्रदेश सरकार द्वारा 55 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने युवाओं की उम्मीदों को पूरा करते हुए मैरिट के आधार पर रोजगार सुनिश्चित किया है। गत सरकारों के कार्यकाल के दौरान रोजगार देने में भ्रष्टाचार व परिवारवाद हावी था। उन्होंने सरकार द्वारा क्रियांवित की जा रही सक्षम योजना के संदर्भ में कहा कि युवा इस योजना को अच्छी योजना बता रहे हैं, जिसके तहत बेरोजगार शिक्षित युवाओं को सौ घंटे कार्य की एवज में निर्धारित पारिश्रमिक प्रदान किया जाता है।

PunjabKesari, BJP

सुभाष बराला ने प्रदेश में ग्रामीण रूटों पर बस सेवाओं के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि परिवहन विभाग द्वारा विभाग में ऑवर टाईम बंद करने के निर्णय से नागरिकों को असुविधा हुई है। इस बारे में प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं तथा ग्रामीण रूटों के अतिरिक्त लंबी दूरी की बस सेवाओं को बहाल करने के बारे में भी विचार विमर्श किया जा रहा है। जनता को हो रही परेशानी का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।

सुभाष बराला स्थानीय जींद रोड स्थित महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में पार्टी द्वारा मिशन-2019 के तहत आयोजित शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठक से पूर्व प्रैस प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर गुहला के विधायक कुलवंत बाजीगर, पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ढांड, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत चहल, मीडिया प्रभारी राजरमन दीक्षित भी मौजूद रहे। सुभाष बराला ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि नव वर्ष 2019 सभी प्रदेश वासियों के लिए अपार खुशियां व समृद्धि लेकर आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static