BJP विधायक जसबीर देसवाल के आवास पर आयकर विभाग का छापा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 03:38 PM (IST)

सफीदों (सत्यदेव शर्मा):सफीदों से भाजपा विधायक जसबीर देसवाल के आवास पर इनकम टैक्स विभाग ने आज दबिश दी। लगभग 40 गाड़ियों में पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा विधायक के शंकर भवन, स्काईलार्क फीड मिल पर जांच की जा रही है। इसके अलावा स्काईलार्क के एम.डी. जगबीर ढुल के आवास पर भी विभाग की टीम पहुंची है।

मिली जानकारी के अनुसार टीम द्वारा सभी संस्थानों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है। विभाग द्वारा किसी को भी संस्थान के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वही, आज विधायक के भी शहर से बाहर होने की सूचना है। 

गौरतलब है कि स्काईलार्क क्षेत्र की मशहूर व्यापारिक संस्थान है, लेकिन इस संस्थान के बारे में यह भी माना जाता है कि यहां ज्यादातर काम पक्के में ही किया जाता है। ऐसे में इनकम टैक्स को कुछ ज्यादा हाथ लगने की संभावनाएं कम है। इनकम टैक्स की टीम द्वारा स्काईलार्क ग्रुप के जींद में मौजूद 2 कार्यालय के अलावा एक आवास पर छापेमारी की जा रही है। 

अहम बात यह है कि टीम द्वारा जींद की पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई। टीम ने पानीपत पुलिस को साथ लिया है। वही इस मामले में विधायक के पुत्र एडवोकेट जितेंद्र देसवाल ने कहा कि ये सामान्य प्रक्रिया है। विभाग को जांच करने का हक है। हमारे संस्थान द्वारा सदा नियमबद्ध काम किया जाता है।

Related News

पुंडरी में BJP को लगा एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने BJP छोड़ कांग्रेस पार्टी की ज्वाइन

BJP के बागी पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने थामा कांग्रेस का दामन, कुछ दिन पहले ही दिया था इस्तीफा

पानीपत में एक और नेता का BJP से इस्तीफा, संजय छौक्कर ने दिया इस्तीफा... टिकट के दावेदार थे छौक्कर

कालांवाली में भाजपा को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने भी दिया इस्तीफा

Haryana में इस BJP प्रत्याशी ने गुमा लिया अपना टिकट, 20 मिनट तक ढूंढते रहे...फिर ऐसे मिला

चुनाव के बीच BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश ,सुरक्षाकर्मियों ने ऐसे बचाई जान

BJP प्रत्याशी रणधीर पनिहार का विरोध, नलवा विधानसभा सीट के ​​​​​​​देवां गांव में ग्रामीणों ने घेरा

लगातार तूफानी दौरे कर रहे BJP उम्मीदवार देवेंद्र अत्री, मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन

BJP को एक और झटका, बरवाला नगर पालिका के चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने दिया इस्तीफा

''नेताओं को ऐसे ना रुलाया जाए...'', दुष्यंत का शायराना तंज; BJP ने भी उसी अंदाज में दिया जवाब