समस्याओं से मुंह फेर रहे हैं भाजपा सांसद : दुष्यंत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 09:16 AM (IST)

हिसार (ब्यूरो): पूर्व सांसद एवं जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा सांसद बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने से मुंह फेर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिसार की जनता अपने आपको अकेला न समझे, बेशक मैं चुनाव हार गया हूं परंतु जनसमस्याएं सुलझाने की हिम्मत आज भी है। दुष्यंत चौटाला भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा हांसी में दिए इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि बिजली, पानी, सड़क का समाधान करना सांसद का काम नहीं होता।

पूर्व सांसद चौटाला ने कहा कि भाजपा सांसद ने हांसी में जनसमस्याओं का समाधान करने की बजाय मिलने आए लोगों का अपमान किया है। चौटाला ने कहा कि सांसद को यह नहीं भूलना चाहिए कि मोदी लहर में जिस जनता ने आपको अर्श पर पहुंचाया है, वह फ र्श पर भी ला सकती है। चौटाला ने कहा कि मैंने सांसद रहते हुए लोकसभा क्षेत्र की हजारों ढाणियों को जगमग करने के लिए सांसद निधि कोष से न केवल करोड़ों रुपए जारी किए बल्कि अढ़ाई सौ से ज्यादा गांवों में पीने के पानी के टैंकर भी भिजवाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static