Success Story: हर्षित ने अपनी कमजोरी को हथियार बनाया, हकलाने की समस्या के बावजूद बनाया ये खास रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 05:08 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड़): गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 10वीं के छात्र हर्षित ने अपनी कमजोरी को हथियार बनाया यानि हकलाने (stuttering) की समस्या के बावजूद हर्षित का रिकॉर्ड इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया। दरअसल हर्षित आर्यन (15) ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में शामिल 193 देशों के नाम सबसे कम समय में बोलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इन देशों के नाम को बोलने में हर्षित ने सिर्फ 1 मिनट 22 सेकेंड और 91 मिली सेकेंड लिए। 

PunjabKesari

मूल रूप से बिहार के जिला सारण के छपरा निवासी हर्षित ने बताया कि उसे बचपन से हकलाने की समस्या है। किसी मंच और स्टेज पर उसने कभी बोलने की सोचा भी नहीं था, लेकिन उसके दोस्तों ने उसे काफी सपोर्ट किया उसे इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के बारे में जानकारी दी। तब उसने खुद के लिए कम समय में यूएन के सब देशों के नाम कम समय बोलने का चैलेंज लिया। 

वह दोस्तो को हर रोज देशों के नाम बोलकर सुनाता था वह बीच में हकलाने के कारण अटकता भी था, लेकिन जब इसका रिजल्ट आउट हुआ, जिसमें उसने सबसे कम समय में ये कारनामा कर दिखाया। कल ही इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से उसका मेडल और सर्टिफिकेट उसे मिला। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static