19 तारीख को नॉमिनेशन करेंगे बीजेपी से सोनीपत के उम्मीदवार रमेश कौशिक

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 09:21 PM (IST)

गोहाना( सुनिल जिंदल): गोहाना में पन्ना प्रमुखक कार्यकम्र के तहत गोहाना पहुंचे बीजेपी प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट ने कार्यकर्ताओ की मीटिंग लेते हुए कार्यकर्ताओ को पन्ना प्रमुख की भूमिका बताई। इस मौके पर सोनीपत लोकसभा के बीजेपी के उमीदवार रमेश कौशिक भी गोहाना पहुंचे हलाकि कुछ कार्यकर्त्ता मीटिंग के दौरान रमेश कौशिक से नाराज नजर आये। इस दौरान रमेश कौशिक ने कहा सोनीपत लोकसभा के 9 विधानसभाओं की पन्ना प्रमुख कार्यक्रम पूरे हो गए हैं।

इसके बाद 18 तारीख को गोहाना में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का रोड शो भी करेंगे और इसके बाद 19 तारीख को वो अपना नॉमिनेशन करेंगे। रमेश कौशिक ने हो रहे गाँवो में विरोध को पर बोलते हुए कहा मेरी लोकसभा में कोई विरोध नहीं हो रहा डंके की चोट पर कह सकता हूं। अपने कार्यकाल में सभी का सम्मान विकास किया है यह कोई विरोधी ही होगा जो यह बातें करते हैं मेरे कार्यकाल में 28 हजार करोड़ के विकास कार्य हुए हैं

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static