गरीबों, दलितों, मुस्लिमों व सर्व समाज का भाजपा ने नहीं किया भला : मायावती

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 09:26 AM (IST)

फरीदाबाद(सूरजमल): बसपा सुप्रीमो एवं उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अच्छे दिन दिखाने के वायदे किए थे परंतु एक चौथाई भी वायदे पूरे नहीं हुए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से व्यापारी दुखी है और इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों, दलितों, मुस्लिमों व सर्व समाज का भला नहीं किया,केवल झूठे वायदे व जुमले सुनाकर इन्हें वोट बैंक के रूप में प्रयोग किया है।

उन्होंने भीड़ देखकर कहा कि लगता है कि फरीदाबाद की जनता नमो-नमो करने वालों की छुट्टी करने का मन बना चुकी है। मायावती सोमवार को एन.आई.टी. स्थित दशहरा मैदान में बसपा-लोसुपा गठबंधन की जनसभा को संबोधित कर रही थी। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आजादी के बाद लम्बे समय तक कांग्रेस ने देश की सत्ता पर राज किया परंतु इस दौरान किसानों का भला नहीं हुआ,किसान आज भी बदहाली के दौर से गुजर रहा है और आज कांग्रेस फिर चुनावी माहौल होने के चलते दोबारा गरीबी हटाने का वायदा कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static