भाजपा ने दिल्ली हार का बदला लेने के लिए लोगों की जेब पर डाला बोझ : अभय

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 09:47 AM (IST)

चंडीगढ़ : इनैलो नेता अभय सिंह चौटाला ने रसोई गैस सिलैंडर की कीमतों में लगभग 150 रुपए की बढ़ौतरी पर कहा कि भाजपा ने दिल्ली की हार का बदला लेने के लिए आम आदमी की जेब पर बोझ डाला है। देश के खुदरा मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रा-स्फीति की दर बढ़कर लगभग 8 प्रतिशत तक पहुंच गई है जो 6 वर्ष के कार्यकाल में उच्चतम स्तर पर है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र ने वर्ष 2020 के शुरूआत में रसोई गैस सिलैंडर के दामों में लगातार दूसरी बार वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि महंगाई के जमाने में भी भाजपा नेताओं के बड़बोले बयानों से महसूस होता है कि आम आदमी से कोई लेना-देना नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static