यमुनानगर में  बीजेपी 6 सीटों पर सिमटी, बीएसपी को 4,आप और इनेलो को 1-1 सीट मिले

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 11:41 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): पंचायत चुनाव में बीजेपी के दावे कहीं पास तो कहीं फेल नजर आए हैं। इसका उदाहरण यमुनानगर है,जहां पर 18 वार्डों वाली जिला परिषद चुनाव में बीजेपी को मात्र 6 सीटों पर ही जीत मिली है। बहुजन समाज पार्टी को 4, आप पार्टी और आईएनएलडी के एक-एक प्रत्याशी जीत हासिल किए हैं। बाकी 6 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना परचम लहराया है। जिन्हें कांग्रेस अपना समर्थक बता रही है।

बता दें कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के जिले में बीजेपी का गणित विपक्षी पार्टियों ने बिगाड़ दिया। जिससे भाजपा मात्र 6 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से विजयी हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर यमुनानगर के उपायुक्त राहुल हुड्डा ने सभी विजयी पार्षदों को जीत की बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की कि वह अपने इलाके की विकास के लिए कार्य करेंगे। इसके अलावा सरकार की स्कीमों को अपने इलाके में बताएंगे। जिसका लाभ सीधे जनता को मिलेगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static