नगर निगम चुनाव 2025: BJP ने जारी की मेयर पद के उम्मीदवारों की लिस्ट, कुछ मिनटों बाद की Hold
punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 03:53 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_29_588182948fsdsfsdf.jpg)
दिल्ली (कमल कंसल) : हरियाणा में नगर निगम चुनावों को लेकर खबर सामने आ रही है। जिसमें भाजपा ने मेयर पद उम्मीदवारों के नाम घोषित की जिसके कुछ मिनटों बाद ही लिस्ट होल्ड कर दी।
होल्ड की गई लिस्ट
होल्ड उम्मीदारों की लिस्ट में फरीदाबाद से प्रवीन जोशी, हिसार से प्रवीन पोपली, करनाल से रेणुबाला गुप्ता, पानीपत से कोमल सैनी, रोहतक से रामअवतार बाल्मीकि, यमुनानगर से सुमन बहमनी, सोनीपत से राजीव जैन, अंबाला से सैलजा सचदेवा व गुरुग्राम से उषा प्रियदर्शी का नाम शामिल है। हालांकि अभी ये पुष्टि नहीं हुई है कि इन्हें उम्मीदवार बनाया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)