विपक्षी पार्टियों का हार पर मंथन और विस चुनाव के लिए बीजेपी की मीटिगों का दौर जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 05:19 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): लोकसभा चुनाव की हार के बाद सभी विपक्षी पार्टिया मंथन पर लगे हुई है। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने को लेकर बीजेपी में लगातार मीटिंगों का दौर जारी है। इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी व संगठन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने ली। इस दौरान चुनाव के लिये रणनीति व संगठन को कैसे बूथ स्तर तक और कैसे मजबूत बनाया जाए और लोगो को अधिक अधिक पार्टी की नीति व कामों को पहुंचाया जाए तमाम विषयों को लेकर चर्चा हुई की गई।

बीजेपी के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय में सुरेश भट्ट प्रदेश संगठन मंत्री ने पदाधिकारियों की बैठक ली है। उन्होंने कहा कि विधान सभा के चुनाव को 100 दिन के करीब बाकी हैं। बताया कि कबीर जयंती और विश्व योग दिवस मनाने के साथ साथ 22 -23 जून को जनसंघ के संस्थापक सामोदास के बलिदान दिवस को हर बूथ पर बैठक करते हैं। वहीं बताया कि 28-29 जून को रोहतक प्रदेश स्तरीय बैठक होंगी। 1 जुलाई से 10 जुलाई तक पन्ना प्रमुखों की बैठक कर चुनाव की रणनीति तय की जाएगी। 21 जून को रोहतक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वित्त मंत्री अमित शाह रोहतक आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static