सरसों की सरकारी खरीद न होना बीजेपी का घोटाला: संजय दलाल(video)

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 11:30 AM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखढ़): किसानों का सरसों अनाज मंडियों में तेजी से पहुंच रहा है। हालांकि अभी सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है। जिसके चलते किसानों में मायूसी बढ़ती जा रही है।  किसान ओने पौने दामों पर अपनी फसल बेचने को मजबूर है।
PunjabKesari
इस मौके पर इनेलो नेता संजय दलाल ने मंडी का जायजा लिया और बीजेपी को अाड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सरसों की सरकारी खरीद न होना केवल बीजेपी सरकार की गलती है। सरकार केवल अपने नजदीकी लोगों को फायदा पहुंचाना जानती है। सरसों की खरीद पर सरकार की तरफ से लगाई गई शर्तों हटाई जाएं। सरकारी खरीद न होना भी बीजेपी सरकार का एक घोटाला है। 
PunjabKesari
पीड़ित परेशान किसानों ने मंडी में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। किसानों का कहना है कि सरकार को बहादुरगढ़ सरकारी सेवा शुरू करवानी चाहिए। ताकि यहां के किसान अपनी फसल पर बेच सकें। सरकार की ओर से प्रदेश भर में महज 13 जिलों में सरसों की सरकारी खरीद इंतजाम किए गए हैं।

PunjabKesari
वहीँ मार्किट कमेटी के ऑक्शन रिकार्डर अनिल कुमार का कहना है कि किसान अपनी सहूलियत के हिसाब से अपनी फसल यहां लेकर आ रहे हैं। सरकार ने झज्जर की मंडी में अलग अलग दिन सरसों खरीद की व्यवस्था कर रखी है। उन्होंने किसानों से अपनी फसल झज्जर ले जाकर बेचने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static