भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे 6 लाख मास्क, सैनिटाइजर व जागरूकता पत्रक: धनखड़

punjabkesari.in Monday, May 31, 2021 - 08:40 AM (IST)

चंडीगढ़ : केंद्र में मोदी सरकार के 7 वर्ष का कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष्य में सेवा दिवस पर 15 हजार से ज्यादा कार्यकत्र्ताओं की 3 हजार टीमें प्रदेशभर में 3 लाख से ज्यादा परिवारों के घर द्वार पर पंहुचीं। टीमों ने 6 लाख लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, जागरूकता पत्रक दिए और कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे में सक्रिय भागीदार बनने का आह्वाान किया। 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने अपनी टीम के साथ बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव छोटा जाहिदपुर और खेड़ी सुल्तान में मास्क, सैनिटाइजर, जागरूकता पत्रक सौंपे। धनखड़ ने कहा कि संकट काल में नर सेवा ही नारायण सेवा है। जरूरतमंद की समय पर मदद करना ईश्वर की सेवा करने के समान है। मोदी सरकार के केंद्र में सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भर में कार्यकत्र्ताओं ने सेवा दिवस के रूप में रक्तदान शिविर लगाए और मास्क, सैनीटाइजर व जागरूकता पत्रक वितरण कार्यक्रम किए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static