जेजेपी को कोई पूछ नहीं रहा फिर भी बीजेपी की पिछलग्गू बनी हुई हैः बीएल सैनी
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 03:21 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : कांग्रेस विधायक बीएल सैनी ने सरकार के गठबंधन दल जेजेपी को आड़े हाथों लिया। जेजेपी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि कोई पूछ नहीं रहा, फिर भी बीजेपी के पिछलग्गू बनी हुई है जेजेपी। वहीं नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के बहिष्कार को लेकर कहा, संविधान में सबसे बड़ा पद राष्ट्रपति का होता है, लेकिन निजी स्वार्थ के लिए राष्ट्रपति के पद की गरिमा को भी खत्म करने पर भाजपा तुली हुई है।
कांग्रेस विधायक कहा कि भाजपा नेता लगातार गठबंधन सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार बता रहे हैं। लेकिन फिर भी जेजेपी उनकी पिछलग्गू बनी हुई है। वहीं नए संसद भवन कार्यक्रम में कांग्रेस के बहिष्कार पर उन्होंने कहा कि संविधान में सबसे बड़ा पद राष्ट्रपति का होता है, लेकिन भाजपा अपने निजी स्वार्थ के लिए राष्ट्रपति के पद की गरिमा को भी खत्म करने पर तुली है। इसके अलावा बीएल सैनी ने कहा कि भाजपा दलित व आदिवासी हितैषी बनने का नाटक करती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)