चंडीगढ़-हांसी रोड़ पर लगाया जाम: महिला की हत्या के मामले में ग्रामीणों ने ये मांग की

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 10:29 PM (IST)

हिसार : हिसार के नारनौंद में सैकड़ों लोगों ने चंडीगढ़-हांसी रोड पर जाम लगा दिया है। ग्रामीण गांव की महिला की हत्या के विरोध में धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हत्यारे पकड़े नहीं जाते तब तक धरना जारी रहेगा। 

दरअसल नारनौंद के गांव बुडाना की महिला कृष्णा (50) की हत्या के बाद मामला काफी गर्माया हुआ है। रविवार को महिला का शव घर के पास ही स्टेडियम की झाड़ियों में मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि महिला की तेजदार हथियार से हत्या की गई है। इसके बाद परिजनों ने शव को लेने से मना कर दिया। 

शाम को गांव में पंचायत हुई जिसमें फैसला किया गया कि जब तक हत्यारों को नहीं पकड़ा जाता तब तक वह शव को नहीं लेंगे। मौके पर पुलिस की अधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। पोस्टमार्टम के बाद जब पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की तो परिजनों ने शव को लेने से मना कर दिया और नारनौंद थाने में धरना दिया जाएगा। 

DSP राज सिंह ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीम में गठित की गई है। CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Yakeen Kumar

Related News

static