गोहाना सोनीपत मोड़ पर लगा ब्लड कैंप, 65 लोगों ने किया रक्तदान
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 09:12 PM (IST)
गोहाना(सुनील जिंदल): सोनीपत मोड़ परशुराम चौक पर भागाराम ट्रस्ट गोहाना दवारा एक ब्लड केम्प का आयोजन किया गया ब्लड कैम्प में 65 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर सभी रक्दाताओं को बेच लगाकर व एक सम्मान पत्र देखर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ट्रस्ट के सयोजक सुरेंद्र विश्वास ने कहा वो सप्ताह के हर सोमवार को गोहाना सोनीपत मोड़ परशुराम चौक पर रक्तदान सीवर लगा रहे हैं। जिसमें हर बार अलग-अलग ब्लड बैंक की टीम आती है। साथ रक्तदान को लेकर गोहाना में युवाओ में काफी उत्साह है और सभी को रक्तदान करना चाहिए। उनके द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरुरत मंद के काम आता है। आज खून की काफी जरूरत रहती है और युवाओं की जिम्मेवारी इस कार्य में ज्यादा बनती है और हमें इसे आगे भी ऐसे ही निरंतर काम करने चाहिए। ताकि उनके द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद के काम आ सके।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)