हरियाणा में शुरू हुई ब्लड कलेक्शन बस, पानीपत केंद्र से होगा संचालन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 09:15 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा में अब रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए टेंट आदि लगाने की जरूरत नहीं होगी। रेडक्रॉस ने प्रदेश में ब्लड कलेक्शन बस शुरू कर दी है। मंगलवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने चंडीगढ़ में इस बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस पानीपत में खड़ी होगी। जिला रेडक्रॉस शाखा पानीपत में संचालित रक्त संग्रहण बैंक में चलाई जानी है। इस के माध्यम से हरियाणा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्त एकत्रित किया जाएगा। इसके साथ राहत सामग्री से भरे 02 ट्रकों को भी रवाना किया गया। जिसमें हरियाणा प्रांत की 22 जिला रेडक्रास शाखाओं में प्रत्येक जिले को 75 किचन सेट, 150 हाईजनिक किट, 500 ब्लड डोनेशन बैजेज, कॉस्मेटिक सामग्री इत्यादि सामान भेजा गया था। इसके साथ ही सेनेटरी डिस्पेंसिंग मशीन एवं डिस्पोजल मशीनों को भी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

यह सेनेटरी डिस्पेंसिंग मशीनें हरियाणा प्रांत के सरकारी गैर सरकारी महिला महाविद्यालयों में लगाई जायेगी। इस अवसर पर राज्यपाल ने हरियाणा रेडक्रॉस द्वारा की जा रही, मानवता के क्षेत्र में कल्याणकारी गतिविधियों की सराहना करके प्रसन्नता जाहिर की। माननीय राज्यपाल ने कहा हरियाणा रेडक्रॉस का कार्य समाज और मानवता के हित में सर्वोपरि है। जिसके माध्यम से समाज हित में नए आयाम स्थापित होंगे। इस अवसर पर सुषमा गुप्ता वाइस चेयरपर्सन, डॉ मुकेश अग्रवाल महासचिव अनिल जोशी संयुक्त सचिव रोहित शर्मा और दीपक नासा अधीक्षक आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static