बिना अनुमति और नियमों की अनदेखी कर रक्त दान शिविर न लगाएं अन्यथा होगी कार्यवाही: विज

punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2022 - 04:23 PM (IST)

चंडीगढ़( चंद्रशेखर धरणी): स्टेट ड्रग कंट्रोलर एफडीए हरियाणा को कल सूचना मिली थी कि जिला रोहतक के ,महम कस्बे में सिविल सर्जन की अनुमति के बिना एक रक्तदान शिविर लगाया गया है। यह शिविर लगाया तो जिला रोहतक में था परन्तु रक्त एकत्रित करने हेतु लोग झज्जर जिला से आए थे। जिस पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच हेतु एक टीम का गठन किया गया, इसमें वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारी रोहतक जोन रोहतक एवम जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी झज्जर को शामिल रहे।

टीम झज्जर सिविल हॉस्पिटल के सामने स्थित शिवधन ग्लोबल ब्लड सेंटर इनसाइड आरएस गौड़ ग्लोबल सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल जांच हेतु पहुंची। वहां पर जांच में पाया कि शिवधन ग्लोबल ब्लड सेंटर ने रोहतक की सिद्धि विनायक सेवा संस्थान नामक संस्था की मदद से महम में रक्त दान शिविर लगाया था,जिसकी कोई अनुमति ब्लड सेंटर वाले दिखा सके। उक्त शिविर में ब्लड सेंटर की चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकिता अग्रवाल मौजूद नहीं थी। रक्तदाताओं की बिना चिकित्सीय जांच उन्हें रक्त दान हेतु योग्य घोषित कर दिया गया और ऐसे 23 रक्त दाताओं का रक्त गैर कानूनी तौर पे एकत्रित कर लिया गया। गंभीर अनियमतायों के चलते टीम ने मौके पर ही आगामी आदेशों तक ब्लड सेंटर का संचालन रोकने के निर्देश जारी कर दिए और वहां मौजूद रक्त और रक्त अवयव पीजीआईएमएस रोहतक को सुपर्द कर दिए ताकि उनकी सही जांच हो सके और  गुणवतापरक पाए जाने पर  उचित इस्तेमाल हो सके।

गौरतलब है कि गत दिनों 23 अगस्त 2022 को भी उक्त ब्लड सेंटर का भारत सरकार तथा एफडीए हरियाणा के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया और लगभग दो दर्जन अनियमतायों के  चलते कारण 25 अगस्त 2022 को बताओ नोटिस दिया गया था ,जिसका जवाब आना बाकि है।  अनिल विज स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा ने ऐसे रक्त केंद्रों और रक्तदान शिविरों का आयोजन करने वाली संस्थाओं /व्यक्तियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिना अनुमति और नियमों की अनदेखी कर शिविर न लगाएं अन्यथा सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना जांच रक्त एकत्रित करने से रक्त की गुणवता से समझौते के साथ _ साथ रक्तदाता एवम रक्तग्रहता दोनों  की जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने हरियाणा वासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी वे रक्त दान करें तो जिले के सीएमओ द्वारा जारी उचित अनुमति पत्र जरूर देखे क्योंकि ऐसे मामले भी उजागर हुए है की कुछ असामाजिक लोग हरियाणा प्रदेश से रक्त एकत्रित कर अन्य प्रदेशों में बेच रहे है।रक्त एक बहुमूल्य मानव अंग है,इसका दान सही उपयोग के लिए जांच परख कर करें।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static