पंचकूला के पिंजौर में हुआ खूनी संघर्ष, जमीन को लेकर 2 गुटों के बीच झगड़ा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 06:34 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): पंचकूला के पिंजौर में नानकपुर खुहवाला गांव में निहंगों ने जमकर बवाल मचाया। इस दौरान पुलिस पर तलवारों से हमला किया। पुलिस के अनुसार पिंजोर-नालागढ़ रोड स्थित गांव नानकपुर खुहवाला में समाधि स्थल को लेकर हुए विवाद में निहंगों ने एक धार्मिक स्थल पर लगे झंडे को उतारकर उसमें आग लगा दी।
वहीं, मामले की सूचना मिलने पर मड़ावाला चौकी इंचार्ज जिले सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. जहां आरोपियों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
इस विवाद में गांव के कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक निहंगों ने चौकी इंचार्ज जिले सिंह पर तलवारों से हमला कर दिया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सिमरणजीत सिंह, नवीन सिंह, धर्मवीर सिंह, सुखविंदर, मनदीप, भीम सिंह और दया सिंह के रूप में हुई. वहीं हमले में घायल पुलिस चौकी इंचार्ज जिले सिंह को पंचकूला के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Panipat Land Dispute: पानीपत में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, हवन यज्ञ करते समय हमला, कई लोग घायल
