Radhika Yadav Murder Case: राधिका केस में आया बड़ा अपडेट, खूना पिता को लेकर अदालत ने सुनाया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 01:03 PM (IST)

Radhika Yadav Murder Case: राधिका यादव मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल अदालत ने राधिका यादव के पिता दीपक यादव को 14 दिन की न्यायिक विरासत में भेज दिया है। गुरुग्राम पुलिस ने दीपक यादव की पुलिस रिमांड नहीं मांगी थी। इससे पहले गुरुग्राम पुलिस ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के पिता दीपक यादव को कोर्ट में पेश किया था और कोर्ट से दो दिन की रिमांड मांगी। हालांकि कोर्ट ने पुलिस को दीपक यादव की एक दिन की रिमांड दी थी।
 
आपको बता दें कि राधिका यादव हत्याकांड को लेकर पुलिस की जांच चल रही है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया है।पुलिस इस मामले की जांच अलग-अलग एंगल से कर रही है। इससे पहले दीपक यादव के दोस्त ने एनडीटीवी से कहा कि दीपक ने पुलिस को बताया है कि उसे गांव वाले ताना मारते थे। कहते थे कि वह बेटी की कमाई पर जिंदा है. लेकिन दीपक यादव का यह दावा सरासर गलत है। दीपक के दोस्त ने एनडीटीवी को बताया कि दीपक यादव गांव में रसूख वाले लोगों में से एक था। उसके पास पैसे की कोई कमी नहीं थी. ऐसे गांव वाले उसे ताना मारते हैं ऐसी कोई समझ से परे हैं. ये संभव ही नही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static