जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, परिवार के बीच चले लाठी डंडे CCTV में हुए कैद
punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2024 - 01:54 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर के पुराना हमीदा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूब लाठी डंडे चले। दोनों एक ही परिवार के सदस्य थे लेकिन जमीन के एक टुकड़े को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। हालांकि इस विवाद में तीन लोग घायल हुए हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक यमुनानगर के पुराना हमीदा में जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार दो पक्षों में बंट गया और दोनों तरफ से जमकर लाठी और डंडे चले। घायलों को आनन-फानन में सिविल अस्पताल यमुनानगर में भर्ती कराया, लेकिन इन तीनों की हालत को देखते हुए इन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। दो लोगों को तो उपचार के बाद पीजीआई से वापस यमुनानगर भेज दिया गया, लेकिन अभी भी एक युवक पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के लिए दाखिल है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)