पानीपत में पेड़ पर लटका मिला 27 वर्षीय युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 03:29 PM (IST)

पानीपत(सचिन): शहर के बबैल गांव बाईपास के पास 27 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।
बता दें कि मृतक कुराड़ गांव का रहने वाले है। वह बीते दो दिनों से घर से गायब हुआ है। परिजनों ने बताया कि उसका किसी के साथ पुरानी रंजिश थी। वह अपने पीछे पत्नी और दो माह की बच्ची को छोड़ गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)