Rewari:  मौत पर सस्पेंस, डेंटल कॉलेज में हरियाणा की छात्रा का शव फंदे से लटका मिला

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 06:50 PM (IST)

रेवाड़ी: उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में निवाड़ी रोड पर स्थित ज्योति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (डीजे डेंटल कॉलेज) में कल यानी कि शनिवार दोपहर में महिला हॉस्टल में एमडीएस छात्रा रेणुका का शव फंदे से लटका पाया गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने छानबीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को भी सूचित कर दिया है। आपको बता दें कि 26 वर्षीय रेणुका ने एक महीने पहले ही डीजे डेंटल कॉलेज एमडीएस ओरल सर्जरी में एडमिशन लिया था।

 कमरे में छानबीन के दौरान पुलिस ने एक पीली पर्ची बरामद की है जो छात्रा ने अपने माता-पिता के लिए लिखी है। उस सुसाइड नोट में रेणुका ने अंग्रेजी में लिखा है कि मैं अपने मम्मी-पापा से बहुत प्यार करती हूं। रेणुका यादव ने अपने मम्मी-पापा को सॉरी बोलते हुए लिखा कि आपने मेरी हर इच्छा पूरी की, मैंने जो मांगा वो सब आपने मुझे दिया। लेकिन मैंने आपको निराश किया है। आगे रेणुका ने लिखा कि इस सुसाइड की जिम्मेदार मैं खुद हूं, मैं इतनी मजबूत नहीं कि कोई तनाव झेल सकूं। इस घटना के लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है।

 हरियाणा के रेवाड़ी स्थित गांव कोसली में रहने वाली रेणुका यादव के पिता रामेश्वर यादव सीआरपीएफ में उपनिरीक्षक हैं। रामेश्वर ने बताया कि उनकी बेटी रेणुका यादव ने हरियाणा के सिरसा से बीडीएस किया था और एक महीने पूर्व ही डीजे डेंटल कॉलेज में दंत चिकित्सा में मास्टर के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। सुसाइड के पूर्व रेणुका की तबीयत खराब चल रही थी जिसके कारण उसने कॉलेज से दो दिन की छुट्टी भी ली थी। लेकिन छुट्टी के बाद शनिवार को भी वह कॉलेज नहीं पहुंची। इसके बाद कॉलेज के प्रोफेसर ने दो छात्रों को रेणुका के कमरे पर भेजा। जब छात्राएं कमरे पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। बाहर से आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया न आने पर कॉलेज प्रशासन को सूचित किया गया जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। उस कमरे में छात्रा का शव पंखे पर फंदे से लटका मिला।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static