फरीदाबाद में बॉडी बिल्डर ने चलाई गोलियां , सप्लीमेंट शॉप के बाहर किए 2 राउंड चला, फिर खुद की वीडियो पोस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 09:03 AM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी):  फरीदाबाद में दिवाली की रात को एक बॉडी बिल्डर ने बीच सड़क पर खड़े होकर हवाई फायर किए। जिस वक्त उसने पिस्टल हवा में करके फायर किए, उस वक्त पास की बिल्डिंग की पहली मंजिल पर खड़ी महिला डर गई और पीछे हट गई। बॉडी बिल्डर ने फायरिंग का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस के कान खड़े हुए और युवक की पहचान शुरू की। हालांकि फंसते देख युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट से ये पोस्ट डिलीट कर दी। बल्लभगढ़ पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है और उसी आधार पर फायरिंग करने वाले को ढूंढ रही है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो दिवाली की रात का है। जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर हुई वो आशु गोयल का है, जो बल्लभगढ़ की भाटिया कॉलोनी का रहने वाला है।

आशु ने कॉलोनी में ही फिट फ्यूल न्यूट्रिशियन के नाम से बॉडी सप्लीमेंट शॉप खोल रही है। इसी दुकान के बाहर उसने दो राउंड फायरिंग की। इस दौरान दुकान की छत के ऊपर बने छज्जे पर महिला और पुरुष भी खड़े हुए थे। दीवाली होने के कारण लोग भी रास्ते से आ-जा रहे थे।

फायर करने से पहले पिस्टल रेडी की युवक ने हवा मे फायर करने से पहले पिस्टल को रेडी किया। उसके बाद ऊपर की तरफ करके पहली गोली चलाई। गोली चलने से छत के छज्जे पर खड़ी महिला डरकर पीछे की तरफ हो गई, लेकिन व्यक्ति वहीं पर खड़ा रहा। जिसके बाद युवक ने फिर से दूसरी गोली करने के लिए पिस्टल ऊपर की तरफ किया तो महिला फिर से डरकर पीछे हो गई। इस दौरान पास से गुजर रहे लोग भी पिस्टल देख सहम गए।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया आशु गोयल ने हवाई फायर का पहले वीडियो रिकॉर्ड कराया और फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया कर दिया। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। युवक के अकाउंट पर 24 हजार के करीब फॉलोअर्स है। युवक के अकाउंट पर ऑडी समेत कई महंगी गाड़ियों के साथ भी काफी वीडियो हैं। हालांकि वीडियो को वायरल होता देख युवक ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए उसको अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया। युवक का सेक्टर-16 में जिम भी है। जिसके उद्घाटन पर कई फेमस फिटनेस ट्रेनर और बॉडी बिल्डर पहुंचे थे।

पुलिस बोली हो सकता था बड़ा हादसा बल्लभगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मपाल कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के माध्यम से हवाई फायरिंग का मामला संज्ञान में आया है। खुले में हवाई फायरिंग करना पूरी तरह से गलत है और यह किसी भी समय गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। अभी वीडियो के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static