बोलेरो की टक्कर से एक की मौत, आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 09:39 AM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी में मंगलवार को एक हादसा हो गया जहां बोलेरो गाड़ी ने पैदल चल रहे व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव मांढ़ईया खुर्द निवासी अजयपाल ने कहा कि वह गांव के ही रणसिंह के साथ जब देहलावास रोड से जा रहा था तो गांव भटेड़ा के समीप सामने से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने रणसिंह को जबरदस्त टक्कर मार दी।

हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उसने लोगों की मदद से घायल रणसिंह को अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डहीना चौकी पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित बोलेरो गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static