बुक सेलर ने पेड़ से लटकर की आत्महत्या, पैसों के लेनदेन को बताया जा रहा मौत का कारण

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 03:43 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी में नेहरू पार्क के पास बुक सेलर ने पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान भिवानी के तम्बाकू वाली गली निवासी जयदेव शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुक सेलर जयदेव शर्मा ने फाइनेंसरों के दबाव में आकर ऐसा किया है। उसकी जेब से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी मुताबिक जयदेव शर्मा भिवानी के हांसी गेट पर किताबे बेचने का काम करता था। आज सुबह उसकी लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। परिजनों के अनुसार उसने किसी कार्य वश फाइनेंसरों से पैसे उधार लिए थे। पैसों का ब्याज देने के बावजूद बार-बार उन्हें व परिवार को तंग किया जा रहा था। परेशान होकर जयदेव ने आज अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static