ऑनलाइन टिकट बुक करवाना पड़ा महंगा, खाते से निकले लाखों रुपए
punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 01:37 PM (IST)

करनाल : आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है यहां जिले में ऑनलाइन टिकट बुक करा रहे अध्यापक के खाते से ठगों ने लाखों रुपए निकाल लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अध्यापक ने बताया कि उन्होंने पेटीएम के माध्यम से ट्रेन का टिकट बुक करने की कोशिश की थी। इसी दौरान उनके खाते से रुपये कट गए जबकि टिकट बुक नहीं हुआ। उन्होंने एटीएम से कटे रुपये वापस कराने के लिए पेटीएम केयर सेंटर का नंबर लेकर बात की तो उनसे एनीडेस्क एप डाउनलोड करा लिया। इसके बाद एप के माध्यम से उनके खाते से एक लाख नौ हजार नौ सौ रुपये निकाल लिए। इसके बाद दोबारा फिर खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)