आज शादी के बंधन में बंधेंगे Boxer अमित पंघाल, जींद की अंशुल श्योकंद संग लेंगे 7 फेरे
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 10:10 AM (IST)
रोहतक : गांव मायना निवासी अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल की शादी की रस्मों में शनिवार को मेहंदी सैरेमनी की गई। रविवार को गांव मायना से जींद के लिए बारात निकलेगी। जींद में अमित पंघाल व अंशुल श्योकंद 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

बॉक्सर अमित पंघाल की 31 मार्च को जींद के एक निजी होटल में सगाई हुई जिसमें दोनों के परिवार के लोग ही शामिल थे। सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद ही इसके बारे में लोगों को जानकारी मिली थी। अब 2 नवम्बर को शादी के बाद 4 नवम्बर को रोहतक के एक निजी में रिसैप्शन रखा गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)